Bihar Crime - मुर्गा लदे पिकअप को लूटनेवाले पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, देसी कट्टा और नगदी बरामद
Bihar Crime - मुर्गा लदे पिकअप को लूटनेवाले गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से नगदी के साथ दो देसी पिस्टल कारतूस जब्त किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Purnia - पूर्णिया पुलिस ने बीते 6 अप्रैल की मध्यरात्रि को बनमनखी थाना क्षेत्र के सिसवा ढाला के पास 5 अपराधियों के द्वारा एक मुर्गा लदे पिकअप गाड़ी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूर्णिया पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए लूट की घटना में शामिल पांच अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधकर्मियों के पास से लूटा गया पिकअप वैन ,7 मोबाइल नकद ₹25450 रुपये घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक कार को भी बरामद किया है। पकड़े गए सभी अपराधी सरसी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि 6 और 7 जनवरी अप्रैल के मध्य रात्रि में मुर्गा लदे एक ट्रक को पांच लोगों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लोगों के पास जो हथियार आया उसका सप्लायर कौन है इसका भी पता लगाया जा रहा है इन सभी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा
रिपोर्ट - अंकित कुमार झा।