Bihar News: सीवान में ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी निलंबित, बेखौफ अपराधियों ने पहले तलवार से काटा फिर गाड़ियों से रौंद बीच सड़क पर मचाया कहर

Bihar News: सीवान में ट्रिपल मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है मृतक ने एक दिन पहले ही शिकायत दर्ज कराया था। इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है...

सीवान में ट्रिपल मर्डर - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को दिनदहाड़े नरसंहार देखने को मिला। सारे राह 6 लोगों को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी। वहीं इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में तेजस्वी यादव ने भी बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने इस घटना नरसंहार करार दिया है। दरअसल, बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर दिनदहाड़े खौफनाक वारदात हुई। करीब दो दर्जन से अधिक हमलावरों ने धारदार हथियारों और गाड़ियों से कुचलकर तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

ट्रिपल मर्डर से हड़कंप 

घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो गाड़ियों और बाइक पर सवार होकर हमलावर मलमलिया मंदिर के पास पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने तलवार से कौड़िया वैश्य टोली के स्वर्गीय सूचित सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह पर हमला कर दिया। इसके बाद ओवरब्रिज पर चढ़कर पूर्व मुखिया अखिलेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार और राजनारायण सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह को निशाना बनाया। 

तलवार से काटा फिर गाड़ी से कुचला 

पीड़ित बचने के लिए भागे तो हमलावरों ने गाड़ियों से भी कुचल दिया। उनका शव देख कर साफ जाहिर होता है कि उन पर पहले धारदार हथियारों से हमला किया गया फिर गाड़ियों से रौंदा गया। दो शव ओवरब्रिज पर और एक शव नीचे मलमलिया चौक बाजार में मिला।

घटना से गुस्साए लोगों ने की आगजनी

करीब आधे घंटे तक हमलावर चौक पर उत्पात मचाते रहे। दहशत फैलाने के लिए गोली चलाने की भी चर्चा है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया और एक बाइक में आग लगा दी। मौके पर भारी बवाल देखने को मिला। वहीं ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैली हुई है। भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस ने अपराधियों की तलाशी तेज कर दी है। 

पुलिस की लापरवाही से सवाल

चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक कन्हैया सिंह ने इस घटना से एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि मलमलिया बाजार में खाद लेने के दौरान कुछ लोगों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर उनसे मारपीट की। सात हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली। फिर अपने घर ले जाकर पिस्टल व चाकू दिखाकर धमकाया और वीडियो भी बनाया। इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार को उन्हीं पर दिनदहाड़े हमला हो गया। इस लापरवाही के चलते भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सुजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

एक घंटे देर से पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। करीब छह बजे सीवान एसपी मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि, यह घटना पुराने विवाद और मुखिया चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश का नतीजा है। हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त सजा दिलाई जाएगी।

डीआईजी व दो जिलों के एसपी ने संभाला मोर्चा

घटना के बाद मलमलिया व कौड़िया वैश्य टोली में तनाव फैल गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बसंतपुर, भगवानपुर व लकड़ी नबीगंज थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। देर शाम करीब आठ बजे सारण रेंज के डीआईजी के साथ सारण और गोपालगंज के एसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। घटना में गंभीर रूप से घायल रौशन सिंह और करण सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बसंतपुर सीएचसी से सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

विपक्ष का हमला

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, बिहार में नरसंहार! सिवान में 6 लोगों को मारी गोली!  3 की मौक़ा ए वारदात पर मौत! वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि, अचेत मुख्यमंत्री की अगुवाई में विधि व्यवस्था ध्वस्त। वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने ट्विट कर कहा कि, सीवान में खौफनाक जनसंहार! किसी को गोली मारी गई, किसी को तलवार से बेरहमी से काट डाला। इस जनसंहार में 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बिहार में कानून का नहीं, अब राक्षसराज का बोलबाला है! नीतीश-भाजपा सरकार तमाशबीन बनी बैठी है।