बिहार एसटीएफ ने पटना जिले के टॉप 10 कुख्यातों में शुमार 23 कांडों के अभियुक्त को दबोचा, कई बड़े कांडों से उठेगा पर्दा!

Bihar Crime :अनिल यादव उर्फ अनिल राय का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। इसकी कई हत्याकांड समेत लुट, डकैती समेत आर्म्स एक्ट के विभिन्न मामलों में पटना पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।

बिहार एसटीएफ ने पटना जिले के टॉप 10 कुख्यातों में शुमार 23 कांडों के अभियुक्त को दबोचा, कई बड़े कांडों से उठेगा पर्दा!
प्रतीकात्मक तस्वीर- फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।  पटना जिले के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शुमार हत्या,लुट, डकैती समे आर्म्स एक्ट के 23 कांडों के अभियुक्त अनिल यादव उर्फ अनिल राय को धर दबोचा है. 


इस सफलता के बाबत स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा बताया गया है की एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा पटना जिला का टॉप 10 एवं कुख्यात अपराधी अनिल यादव उर्फ अनिल राय पिता रामनाथ राय साकिन घाघा गली थाना चौक जिला पटना को मिली स्टिक सुचन के आधार पर उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब यह फरार अभियुक्त पटना जंक्शन पंहुचा था.  


विदित हो कि गिरफ्त में आए अनिल यादव मिली जानकारी के अनुसार लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है।बीते वर्ष 2024 के जुलाई महीने में ही अनिल ने चौक थाना क्षेत्र में वर्चस्व की जंग में पेशेवर अपराधी जयकांत राय पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कोहराम मचा दिया था. यही नहीं अनिल पर  चौक थाना अन्तर्गत वर्ष 2020 में हुए राजू उर्फ गजनी हत्याकांड समेत इसी वर्ष मारे गए अभिषेक हत्याकांड जैसे गंभीर घटनाओं को अंजाम देने का भी आरोप है. इसकी गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है राजधानी के और कई बड़े कांडों से पर्दा उठ सकता है।


Editor's Picks