Bihar CRime - लूटपाट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, गाड़ी में की तोड़फोड़

Bihar CRime - लूटपाट का विरोध करने पर युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड की

Bihar CRime - लूटपाट का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, गाड़ी में की तोड़फोड़

Supaul - मकान की ढलाई का काम खत्म घर लौट रहे व्यक्ति की बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी। जिसमें व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं हत्या की घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ ने उन पर ही हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस पूरी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। पुलिस ने मृतक की पहचान परसरमा गांव निवासी मोहम्मद जहांगीर के रूप में की है

घटना लौकहा थाना क्षेत्र के बरुआरी पंचायत स्थित गंगापट्टी की है। बताया जाता है कि मोहम्मद जहांगीर अपने घर गंगा पट्टी वार्ड नंबर 14 लौट रहे थे। मोहम्मद जहांगीर परसरमा गांव में मकान की छत की ढलाई का काम कर 28 हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गैस गोदाम के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

परिजनों ने बताया कि मोहम्मद जहांगीर ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. उनके चार बेटे और एक बेटी हैं. उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

पुलिस की गाड़ी को पहुंचाया नुकसान

वहीं घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने लौकहा सिंहेश्वर मार्ग में मोहनिया चौक पर सड़क जाम कर दिया है. लोगों ने अपराधी की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की है। वहीं सूचना के बाद एसपी शैशव यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।वहीं आक्रोशित लोगों ने एसपी के जाने के बाद सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया।

फिलहाल, थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

Editor's Picks