BIHAR CRIME - कोर्ट में दहेज नहीं लेने की एफिडेविट देकर युवक ने युवती से किया लव मैरेज, महज दो महीने में बदली नीयत, दहेज के लिए की पत्नी की हत्या

BIHAR CRIME - कोर्ट में एफिडेविट में लिखकर दिया कि वह जिससे शादी कर रहा है। उसके परिवार में कोई तकलीफ नहीं होगी। लेकिन यह वादा झूठा निकला, प्रेम विवाह के दो महीने बाद ही दहेज के लिए युवक ने प्रेमिका से पत्नी बनी युवती की हत्या कर दी।

BIHAR CRIME  - कोर्ट में दहेज नहीं लेने की एफिडेविट देकर युवक ने युवती से किया लव मैरेज, महज दो महीने में बदली नीयत, दहेज के लिए की पत्नी की हत्या
प्रेम विवाह के बाद की पत्नी की हत्या- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI - जिले के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा खांसपटी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां प्रेम प्रसंग में शादी करने के महज दो महीने बाद ही एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भागवतपुर तरौरा निवासी राजेंद्र राम की 21 वर्षीय पुत्री इंदु कुमारी बताई गई है। जिसकी शादी प्रेम प्रसंग में 21 दिसंबर 2023 को महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा खांसपटी गांव निवासी अमरजीत राम के बेटे रितिक कुमार से हुई थी। 

दोनों ने महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत काली घाट महुआ मंदिर में किया था। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर इंदु को प्रताड़ित करते थे। विवाह से पहले रितिक ने एक लिखित बयान में कहा था कि वह और उसका परिवार इंदु को किसी तरह की प्रताड़ना नहीं देंगे। लेकिन शादी के बाद स्थिति बदल गई।

पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति रितिक कुमार और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर है। मामले की जांच पड़ताल  शुरू कर दिया है। इंदु कुमारी के परिजन धर्वेंद्र राम ने बताया कि 2 महीने पहले प्रेम प्रसंग में शादी किया था। और दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों के द्वारा मुझे घटना की सूचना फोन पर मिली थी।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks