BIHAR CRIME - ट्रक में किशोरी से गंदा काम करनेवाले दो दुष्कर्मियों को किया गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त

bihar crime - 14 साल की किशोरी से ट्रक में दुष्कर्म के मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया था।

BIHAR CRIME - ट्रक में किशोरी से गंदा काम करनेवाले दो दुष्कर्मियों को किया गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त
गिरफ्तार दुष्कर्मियों के साथ पुलिस- फोटो : रिषभ कुमार

VAISHALI : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में बीते एक मार्च को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में महुआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने एक ट्रक को भी बरामद किया है। यह जानकारी महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी। 

उन्होंने कहा कि बीते 1 मार्च को महुआ थाना को एक आवेदन प्राप्त हुई जिसमें आवेदक द्वारा बताया गया की उनके 14 वर्ष की पुत्री के साथ ग्रामीण महिला पकिजा खातुन उर्फ फुल्लो द्वारा बहला-फुसलाकर बीते 27 फरवरी को 02 व्यक्तियों द्वारा ट्रक में दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया। उक्त आवेदन पर महुआ थाना पुलिस द्वारा कांड दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला पकिजा खातुन उर्फ फुल्लो को गिरफ्तार कर लिया गया था। 

अन्य दोनो व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में बीते रात्रि में मुख्य अभियुक्त पिंक, उर्फ पिन्टु कुमार, 02. छोटु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं ट्रक को भी जप्त कर लिया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्तां का नाम एवं पता-

 पकिजा खातुन उर्फ फुल्लो, पति-मो. वारिस, सा.-बरूआ डीह, थाना-बरियारपुर, 

 पिक उर्फ पिन्टु कुमार, पे.-शिवशंकर राय, सा.-मनसुरपुर, थाना-गोरौल, जिला-वैशाली

 छोटु कुमार, पे. -सुरेश पासवान, सा.-लक्ष्मीपुर, थाना-सकरा, जिला- मुजफ्फरपुर।

report - rishav kumar

Editor's Picks