BIHAR ACCIDENT NEWS - बेलगाम ट्रक ने बरपाया कहर, अलग-अलग जगहों पर ली चार लोगों की जान, एक की हालत नाजुक, पुलिस पिकेट को भी रौंदा
BIHAR ACCIDENT NEWS - सड़क पर मौत बनकर दौड़ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अलग अलग जगहों पर चार लोगों की जान ले ली। जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

VAISHALI - मंगलवार को सड़क पर मौत बनकर दौड़ रही ट्रक ने अलग अलग जगहों पर चार लोगों की जान ले ली। मरनेवालों में एक महिला भी शामिल है। जो पुलिस पिकेट पर पानी भरने के लिए आई हुई थी। जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। इस दौरान ट्रक ने पुलिस पिकेट को भी रौंद दिया। चारों मृतक वैशाली जिले के बताए जा रहे हैं। फकुली में हादसे में हुए मृतक गोरौल थाना के कुणाल कुमार पिता वीर सिंह एवं हरसेर निवासी धीरज कुमार साह बताया गया। जबकि बेलसर मोना चौक पर हादसे में स्वर्गीय जमुना राय की पत्नी कृष्णा देवी एवं बहोरखा निवासी नागेंद्र महतो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र अन्तर्गत ओपी के निकट अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों बाइक सवार की मौत के बाद पकड़े जाने के डर से चालक ट्रक लेकर हाजीपुर की तरफ भागने लगा।
इसी दौरान पुलिस जांच से बचने के लिए गाड़ी को सरैंया की तरफ घूमा दिया। जां ट्रक चालक ने बेलसर मौना चौक के निकट ट्रक बाइक सवार नागेंद्र महतो और शंभू सिंह को कुचलते हुए माना गांव स्थित पुलिस पिकेट परिसर से पानी लाने गई कृष्णा देवी को भी कुचल दिया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी मौना चौक पर हुए हादसे में नागेंद्र महतो की मौत हो गई। वहीं शंभू सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक कृष्णा देवी के दो पुत्र है। घटना के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना के बाद लालगंज फाकुली घोरावल सरैया मुख्य मार्ग को बास बाला से घेरकर स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है।
इस संबंध में बेलसर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मोना चौक के निकट ट्रक की ठोकर से एक महिला समेत दो की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार