राजा रघुवंशी की बहन के खिलाफ असम में दर्ज हुआ केस, नरबली से जुड़ा है मामला?

पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सृष्टि रघुवंशी अपने भाई राजा के लापता होने से लेकर उनके शव मिलने तक लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय थी, असम पुलिस ने अब राजा की मौसेरी बहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

N4N डेस्क:देश को झकझोर देने वाले इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड आ गया है। दरअसल, मेघायल के शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम के लापता होने के बाद उनकी तलाश में हर कोई सोशल मीडिया की मदद ले रहा था। इसी दौरान राजा की बहन सृष्टि रघुवंशी  ने भी कई पोस्ट की थी, इनमें से कुछ पोस्ट को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने आपत्ति लेते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 196 (2), 299, 302 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। 


उक्त जानकारी उन्होंने नोटिस के माध्यम से सृष्टि को भेजी हैं। इसमें लिखा है कि वर्तमान जांच में हमारे पास आपसे पूछताछ करने के लिए उचित आधार है। सृष्टि को पक्ष रखने के लिए गुवाहाटी बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया था। सामने आई पोस्ट को क्षेत्रीय और भाषाई विवाद की श्रेणी का माना है। हालांकि राजा का शव मिलने और सोनम की असलियत सामने आने के बाद सृष्टि पहले ही सोशल मीडिया पर माफी मांग चुकी हैं। 


सृष्टि ने मांगी माफी


असम पुलिस ने राजा की बहन सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज कर कथन के लिए तलब किया है।पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सृष्टि रघुवंशी अपने भाई राजा के लापता होने से लेकर उनके शव मिलने तक लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय थी। उन्होंने कई वीडियो अपलोड किए थे, जिनमें से एक में उन्होंने राजा की हत्या को ‘नरबलि’ बताया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गईं सृष्टि ने बाद में सोशल मीडिया पर सार्वजनिक माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह बेहद भावुक थीं और उनका उद्देश्य किसी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने भी सृष्टि के बचाव में कहा कि वह पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी हैं, और यदि जरूरत पड़ी तो वे खुद असम जाकर स्थिति स्पष्ट करने को तैयार हैं।