Bihar Crime - अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे थानाध्यक्ष

Bihar Crime - अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना हुई है। जिसमें थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे हैं।

अपराधियों ने किया पुलिस पर हमला- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - बिहार में अपराधियों के हौंसले  बुलंद है। नतीजा यह है कि पुलिस पर लगातार हमले की घटना हो रही है। ताजा मामला वैशाली जिले से सामने आया है। जहां लूट की योजना बना रहे अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग हुई है। इस दौरान थानाध्यक्ष अपराधियों  की  गोली का शिकार होने से बाल बाल बच गए। वहीं इस दौरान सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। 

पुलिस   पर फायरिंग का यह मामला जिले के पातेपुर थाने  से जुड़ा है. जहां थाने से महज 100 मीटर दूरी पर रामबाग में कुछ अपराधी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। सूचना पर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए पहुंची। लेकिन अपराधियों ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी।

इस फायरिंग में अपराधियों  की गोली थानाध्यक्ष के करीब से गुजरी, जिसमें वह बाल बाल बच गए। वहीं इस दौरान मौके का फायदा उठाकर सभी अपराधी वहां से फरार हो गए।

हालांकि भागने के दौरान अपराधी अपने हथियार वहीं पर छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।   पुलिस के अनुसार जब्त हथियार में एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एवं दोखोखा शामिल है। मामले में फिलहाल अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। 

रिपोर्ट - रिषभ कुमार