Crime News:धर्मांतरण का भंडाफोड़, एसएस मॉल मालिक उस्मान गनी गिरफ्तार, मॉल सील, फरार पत्नी की तलाश जारी

Crime News:धर्मांतरण का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। बलरामपुर, आगरा और मेरठ के बाद अब देवरिया में भी एक धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है।

धर्मांतरण का भंडाफोड़, एसएस मॉल मालिक उस्मान गनी गिरफ्तार, मॉल सील, फरार पत्नी की तलाश जारी- फोटो : NEWS 4 NATION

Crime News:धर्मांतरण का एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। बलरामपुर, आगरा और मेरठ के बाद अब देवरिया में भी एक धर्मांतरण गैंग का खुलासा हुआ है।उत्तर प्रदेश के देवरिया पुलिस ने इस गैंग के मुख्य आरोपी, एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोतवाली में रख कर पूछताछ जारी है।


एसपी विक्रांत वीर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं, शहर के रामलीला मैदान रोड स्थित ईजी मार्ट को भी पुलिस ने सील कर दिया है और वहां तैनात कर दिया गया है ताकि सबूतों में कोई छेड़छाड़ न हो।


इस मामले की शुरुआत तब हुई जब मदनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने 7 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप था कि उस्मान गनी, उसकी पत्नी तरन्नुमजहॉ और साला गौहर अली ने उसे धर्मांतरण के लिए उकसाया। शिकायत दर्ज कराने के बाद ही मॉल मालिक और उसकी पत्नी फरार हो गए।


पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस और अन्य तीन टीमों को उनकी तलाश में लगाया। सोमवार को एसओजी की टीम ने लखनऊ से उस्मान गनी को दबोच लिया और कोतवाली पुलिस को सुपुर्द किया। हालांकि उसकी पत्नी तरन्नुमजहॉ अभी भी फरार है।


इस मामले में पहले से ही आरोपी साला गौहर अली जिला कारागार में बंद है। पुलिस ने मॉल को सील कर वहां तैनाती कर दी ताकि जांच और सबूत सुरक्षित रह सकें। एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त कार्रवाई जारी है।