BIHAR CRIME - बिहार के इस जिले में एक रात में पांच कार शो-रुम में हुए चोरी, लाखों रुपए लेकर चोर हुए फरार, पुलिस के उड़े होश

BIHAR CRIME - चोरों ने एक ही रात में पांच बड़े कार शोरूम में चोरी को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। बताया गया कि यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब चोरों ने सिर्फ कार शोरूम को निशाना बनाया है।

BIHAR CRIME - बिहार के इस जिले में एक रात में पांच कार शो-रुम में हुए चोरी, लाखों रुपए लेकर चोर हुए फरार, पुलिस के उड़े होश

GAYA - गया में चोरों के निशाने पर कार शोरुम रहे। यहां एक रात में पांच बड़े कार शोरुम में चोरी की घटना हुई है। इस दौरान चोरों ने इन शोरूम के लॉकर को तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली। हालांकि चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं कार शोरुम में हुई चोरी चर्चा का केंद्र बन गई है। 

तीन अलग अलग थाना क्षेत्र की घटना

जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों से की गई है। जिनमें पहला मामला मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के मटिहानी स्थित टोयोटा कम्पनी के बुद्धा टोयोटा शोरूम का है। वहीं बोधगया थाना क्षेत्र के दोमुंहान के पास स्थित मारुति सुजुकी कम्पनी का कारलो नेक्सा शोरूम व मारुति सुजुकी का ही कारलो एरिना शोरूम, धनावा के पास स्थित किया कम्पनी के राज किया शोरूम में चोरों ने हाथ साफ किया है। इसके अलावा मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हवाईअड्डा के पास स्थित मारुति सुजुकी कम्पनी के डीएमसी शोरूम में चोरी की घटना हुई है।

सभी कार शोरूम एक ही एनएच पर स्थित

हैरानी की बात यह है कि ये सभी घटना डोभी गया NH 83 पर ही स्थित सभी शोरूम में की गई।जिले में एक साथ पांच कार शोरुम में चोरी की घटना ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए हैं। घटना की सूचना के बाद बोधगया एसडीपीओ सौरभ जायसवाल, सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर शोरूम के कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी है।

एक ही गिरोह का हो सकता है काम

सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि एक साथ पांच चारपहिया वाहन के शोरूम में चोरी की घटना सम्भवतः एक ही गिरोह के द्वारा घटना कारित की गई है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है। वहीं शोरूम के कर्मचारियों से पैसे की चोरी का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल एजेंसियों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।


Editor's Picks