Gopalganj stabbing: गोपालगंज के जनता बाजार में 18 वर्षीय युवक की चाकूबाजी से हत्या, इलाके में सनसनी

Gopalganj stabbing: गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार में आपसी विवाद में 18 वर्षीय फैसल अली की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।

आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला- फोटो : NEW4NATION

Gopalganj stabbing: गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार में सोमवार (22 सितंबर 2025) को चाकूबाजी की एक दर्दनाक वारदात हुई। आपसी विवाद में 18 साल के युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।" "घटना उस समय हुई, जब गोपालपुर निवासी फैसल अली जनता बाजार में मछली पहुंचाने आया था। मछली देकर जैसे ही वह घर लौटने लगा, पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। पेट और पीठ पर गंभीर वार से फैसल अली मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" 

मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के वसीम अली के 18 वर्षीय पुत्र फैसल अली के रूप में हुई है। दो दिन पहले उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ था और उसी रंजिश में यह वारदात अंजाम दी गई। घटना की खबर मिलते ही बाजार और आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप अब तक इस सदमे में हैं कि उनका बेटा हमेशा के लिए चला गया।" 

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन का बयान

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। बाजार के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि विवाद का समय रहते निपटारा कर दिया जाता तो यह खौफनाक घटना टल सकती थी।

GOPALGANJ NAMO NARAYAN MISHRA