Bihar Crime:बिहार में सायबर ठगी का बड़ा अड्डा ध्वस्त, दो शातिर गिरफ्तार, लैपटॉप-मोबाइलों का जखीरा बरामद

Bihar Crime: पुलिस टीम ने छापेमारी कर सायबर अपराध की दुनिया में सक्रिय नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है।

बिहार में सायबर ठगी का बड़ा अड्डा ध्वस्त- फोटो : reporter

Bihar Crime: पुलिस ने सायबर ठगी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ा एक्शन लिया है। गोपालगंज नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर सायबर अपराध की दुनिया में सक्रिय नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। इस कार्रवाई में दो सायबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो विधि विरुद्ध बालकों को भी निरुद्ध किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के निर्देश पर की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के रामनरेश नगर, हजियापुर खाड़ स्थित हैप्पी अपार्टमेंट के चौधरी टोला इलाके में कुछ सायबर ठग एकत्र होकर ऑनलाइन फ्रॉड और फर्जी कॉलिंग के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम बनाई गई और सुनियोजित तरीके से छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से सुरेंद्र कुमार और राहुल कुमार नामक दो सायबर अपराधियों को धर दबोचा। इनके साथ मौजूद दो विधि विरुद्ध बालकों को भी पुलिस ने निरुद्ध किया। तलाशी के दौरान पुलिस के हाथ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे, जो सायबर ठगी की फैक्ट्री की ओर इशारा कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 2 लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन और 1 टैबलेट जब्त किया है। आशंका है कि इन सभी उपकरणों का इस्तेमाल सायबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी केवाईसी और ठगी कॉल सेंटर के तौर पर किया जा रहा था।

मामले की जानकारी देते हुए हेडक्वार्टर डीएसपी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सायबर अपराध के एक सक्रिय नेटवर्क का खुलासा हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई सायबर कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद उपकरण चोरी के हैं या इन्हें ठगी के लिए अलग-अलग जगहों से जुटाया गया था।

फिलहाल नगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है, साथ ही सायबर थाना में भी केस दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार किन-किन जिलों या राज्यों से जुड़े हैं और अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। इस कार्रवाई के बाद सायबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि पुलिस ने साफ कर दिया है कि सायबर ठगी के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।

रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा