Bihar Crime: फ्री की सिगरेट नहीं मिली तो किराना दुकानदार को लाठी-डंडों से पीटा, हाजीपुर में गुंडों का आतंक, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
Bihar Crime: एक किराना दुकानदार पर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जिस तरह लाठी-डंडों, लात-घूंसों से हमला बोला, उसने इलाक़े में दहशत और गुस्सा दोनों पैदा कर दिया है।
Bihar Crime: वैशाली में बदमाशों के बुलंद हौसले एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के ज़रिए सामने आए हैं। हाजीपुर–लालगंज मुख्य पथ पर स्थित मदारपुर चौक के एक किराना दुकानदार पर आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने जिस तरह लाठी-डंडों, लात-घूंसों से हमला बोला, उसने इलाक़े में दहशत और गुस्सा दोनों पैदा कर दिया है। पूरी वारदात दुकान के CCTV कैमरे में साफ़ कैद हुई है।
पीड़ित दुकानदार ने सदर थाना में FIR दर्ज कराते हुए 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। दुकानदार के बयान के अनुसार, मदारपुर चौक के कुछ असामाजिक तत्व अक्सर दुकान से सिगरेट–गुटखा फ्री में उठाते थे और पैसा देने से साफ़ इनकार कर देते थे। कई बार समझाने के बावजूद बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।
घटना वाले दिन भी बदमाश दुकान पर आए और फ्री में सिगरेट की मांग करने लगे। दुकानदार ने सख़्ती से मना किया तो पहले दो तीन बदमाश उससे बकझक करने लगे। देखते ही देखते उनके बाकी साथी भी वहाँ पहुंच गए और सभी ने मिलकर दुकानदार को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
हमलावरों ने दुकानदार के साथ-साथ घर की महिला सदस्य को भी गंदी-भद्दी गालियां दीं और उस पर हाथ उठाने की कोशिश की। हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दुकानदार को बचाया, वरना हालात और बिगड़ सकते थे।
फिलहाल, घायल दुकानदार का अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर रही है।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि वैशाली में अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं और मामूली सी बात पर भी गुंडागर्दी दिखाने से नहीं हिचकते। पुलिस की अगली कार्रवाई पर अब पूरे इलाके की नजर टिकी है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार