Holi 2025 : होली पर बिहार में 21 लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम

Holi 2025 :बिहार में होली का त्योहार जहां एक ओर उल्लास और उमंग से भरा रहा, वहीं दूसरी ओर दर्दनाक हादसा से लोग दहल गए हैं......

Holi 2025
होली पर बिहार में 21 लोगों की मौत- फोटो : social Media

Holi 2025 : बिहार में होली का त्योहार जहां एक ओर उल्लास और उमंग से भरा रहा, वहीं दूसरी ओर कई जिलों से दर्दनाक हादसों की खबरें भी सामने आईं। विभिन्न घटनाओं में कुल 21 लोगों की मौत हुई, जिसमें डूबने, सड़क दुर्घटनाओं और आपसी झगड़ों के कारण कई जानें गईं।

मुंगेर में पुलिसकर्मी की तलवार से वार कर हत्या कर दी गई तो  शंकरपुर मिल्की चक में एक व्यक्ति की हत्या से हड़कंप मच गया।

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सकरा थाना क्षेत्र के रहीमपुर रक्सा गाँव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जजुआर थाना क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने पैक्स अध्यक्ष के बेटे को गोली मार दी, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बेनीबाद थाना क्षेत्र में बागमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन गाँव में एक युवक का शव पोखर से बरामद हुआ।

मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव में चार युवतियां तालाब में नहाने गईं। यहां गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें शामिल थीं, जिनकी पहचान काजल कुमारी (19) और चंदा कुमारी (25) के रूप में हुई है।

बेगूसराय जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई। खरहट गांव के चार बच्चे होली खेलने के बाद गंगा नदी में स्नान करने गए थे, जहां दो किशोर डूब गए। मृतकों की पहचान देवराज कुमार (13) और अभिनव कुमार (16) के रूप में हुई है।इसके अलावा, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक स्कूल की टंकी में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। उसकी पहचान धर्मवीर कुमार (8) के रूप में हुई है।

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अमृत कुमार (38) और अजय कुमार (27) के रूप में हुई है।

लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के पचेना गाँव में एक 16 वर्षीय युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रामबालक यादव के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में एक युवक संजन कुमार (24) की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

बहरहाल इन सभी घटनाओं ने बिहार भर में मातम फैला दिया है। जहां लोग होली का जश्न मना रहे थे, वहीं इन दुखद घटनाओं ने कई परिवारों को शोकाकुल कर दिया है।


Editor's Picks