Firing in Bihar: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने खेला खूनी खेल ! एक महिला समेत तीन लोगों को ठोका, मचा कोहराम
समस्तीपुर में बदमाशों ने एक महिला सहित तीन लोगों को गोली मार दी. यह घटना जिले के दलसिंहसराय थानाक्षेत्र अंतर्गत मनोहर टोला में हुई है.

firing in Samastipur- फोटो : news4nation
Firing in Bihar: समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक महिला सहित तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिले के दलसिंहसराय थानाक्षेत्र अंतर्गत मनोहर टोला में मंगलवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर एक महिला समेत तीन लोगों को जख्मी कर दिया. गोली लगने से जख्मी में सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24 वर्ष) को निजी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद गम्भीर अवस्था मे रेफर कर दिया। सम्राट को सिर में एक गोली लगी है।
वहीं बाल किशन (12 वर्ष) को सीने में एक गोली लगी है। अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक महिला सुशीला देवी भी गोली लगने से जख्मी है जिसका उपचार अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में चल रहा है.
Editor's Picks