Katihar girl shelter home case: क्यों बार-बार भाग रहीं लड़कियाँ? कटिहार रिमांड होम की बड़ी-बड़ी दीवारों के पीछे क्या चल रहा? बाल सुधार गृह पर गंभीर आरोप पर बोले डीएम

Katihar girl shelter home case::कटिहार बाल सुधार गृह पर लगे गंभीर आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।जिलाधिकारी ने कहा है कि बाल सुधार गृह के प्राचार्य, रसोइया और अन्य सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और पूछताछ की जाएग

Katihar girl shelter home case
बाल सुधार गृह पर गंभीर आरोप पर बोले डीएम - फोटो : Reporter

Katihar girl shelter home case:कटिहार जिले में स्थित बाल सुधार गृह एक बार फिर विवादों में घिर गया है. पिछले महीने भी दो नाबालिग लड़कियां यहां से फरार हो गई थीं, जिनकी तलाश में अब भी पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें दो और नाबालिग लड़कियां भाग निकलीं.कटिहार बाल सुधार गृह पर लगे गंभीर आरोपों के बाद जिला प्रशासन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है।जिलाधिकारी ने कहा है कि बाल सुधार गृह के प्राचार्य, रसोइया और अन्य सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और पूछताछ की जाएगी।सुरक्षा व्यवस्था को भी और मजबूत किया जाएगा।

जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा ने बताया कि अब एक विशेष समिति साप्ताहिक रूप से सभी चीजों की निगरानी करेगी।

17 फरवरी को बाल सुधार गृह से भागे दो नाबालिगों को पटना में पकड़ा गया था।दोनों नाबालिगों ने महिला विकास मंच के कार्यालय में बाल सुधार गृह से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे किए थे।महिला विकास मंच की टीम ने बाल सुधार गृह का दौरा किया और जिलाधिकारी से मिलकर सभी मुद्दों से अवगत कराया।

6 मार्च को फरार हुए एक और नाबालिग की अभी तक बरामदगी नहीं हुई है, जिसके बारे में जिलाधिकारी ने जल्द ही उसे ढूंढ लेने का आश्वासन दिया है।

बता दें महिला विकास मंच ने बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के अधिकारी अमरेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब वे बच्चियों से मिलने गए तो उन्हें रोक दिया गया, जबकि टीम में सिर्फ महिलाएं थीं। संस्था को आशंका है कि बच्चियों की आवाजाही में वार्डन की भी संलिप्तता हो सकती है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

बता दें कि कटिहार में बालिका सुधार गृह तब एक बार फिर चर्चा में आया जब आठ मार्च को यहां से फिर दो नाबालिग लड़कियों के फरार हो जाने की खबर आई. बताया जा रहा है कि सुधार गृह के कर्मी जब दोनों नाबालिग को इलाज के लिए बगल के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे तो उसी समय दोनों नाबालिग बच्चियां वहां से भाग निकलीं. जिसमें से एक नाबालिग बच्ची को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक लड़की का पता अब तक नहीं लग पाया है.उधर इस घटना के बाद प्रशासन की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.फिलहाल कटिहार के इस बालिका सुधार गृह से ऐसा मामला सामने आने के बाद लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं.

इन घटनाओं के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और प्रशासन इस मामले में सख्त कदम उठाने की बात कह रहा है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह


Editor's Picks