Bihar Crime: कृष्णा किडनैप कांड, 36 घंटे बाद भी गुमशुदगी का राज बरकरार, CCTV फुटेज ने खोल दी साजिश की परतें!

4 साल के मासूम कृष्णा के अपहरण ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

कृष्णा किडनैप कांड- फोटो : reporter

Bihar Crime: कटिहार ज़िले के कुरसेला थाना क्षेत्र में 4 साल के मासूम कृष्णा के अपहरण ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ठाकुरबारी वार्ड नंबर 19 से बच्चे को उठाए 36 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बच्चा कहाँ है, किसके पास है और किस मकसद से उठाया गया इसका कोई पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। मोहल्ले में अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है, लोग खौफ़ की निगाहों से एक-दूसरे को देखते गुजर रहे हैं।

सबसे बड़ा सुराग उस CCTV फुटेज में मिला है, जिसमें दो संदिग्ध चेहरे बच्चे को साथ ले जाते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि इस अपहरण की जड़ में पुरानी रंजिश हो सकती है। यह भी चर्चा है कि इलाके में सक्रिय नशेबाज़ गिरोह इस वारदात में शामिल हो सकता है, जो पैसों या बदले की नीयत से मासूम को उठा ले गए।

कृष्णा के घर पर मातम जैसा माहौल है। मां की आंखें सूख चुकी हैं, पिता बार-बार पुलिस स्टेशन और मोहल्ले की गलियों में चक्कर काट रहे हैं। भीड़ जमा है, पर जवाब किसी के पास नहीं। हर दिल में एक ही सवाल कृष्णा कब मिलेगा?

पुलिस दावा कर रही है कि टीम लगातार दबिश दे रही है, मोबाइल लोकेशन से लेकर इलाके के हर एंगल का स्कैन किया जा रहा है। लेकिन 36 घंटे की खामोशी ने केस को और रहस्यमय बना दिया है। मोहल्ला रात में सूना हो जाता है। हर दरवाजे पर खौफ़ है और हर दिल में दुआ है हे भगवान, कृष्णा को सकुशल वापस ला दें।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह