Bihar Crime: मारपीट के बाद चली गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका , युवक को लगी गोली

Bihar Crime: एक शख्स ने हथियार लहराते और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए इलाके में दहशत पैदा कर दिया...

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका- फोटो : social Media

Bihar Crime: खगड़िया ज़िले में ज़मीन विवाद ने अचानक खूनी शक्ल अख्तियार कर ली। परबत्ता प्रखंड के मथुरापुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि एक पक्ष ने खुलेआम फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख़्स हथियार लहराते और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए साफ़ देखा जा सकता है। वीडियो ने गांव में सनसनी फैला दी है और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

घायल युवक की पहचान मथुरापुर निवासी मिट्ठू कुमार, पिता मृत्युंजय चौधरी के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उसे पहले परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घायल मिट्ठू कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसका पड़ोसी अमरेश चौधरी पहले उसके खेत की आर (मेड़) तोड़ रहा था। जब उसने विरोध किया तो अमरेश और उसके भाई लाठी-डंडे लेकर उसके घर पर चढ़ दौड़े और बर्बरतापूर्वक मारपीट की। इसी दौरान अमरेश ने जानलेवा हमला करते हुए गोली चला दी। मिट्ठू का कहना है कि गोली उसके सीने पर चलानी थी, लेकिन वह अचानक गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि गोली उसके पैर में लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही भरतखंड थानाध्यक्ष रोशन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।