जिला प्रशासन की गाड़ी बनी 'काल': मां-बेटे को कुचला, अधिकारी फरार; आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम

खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित रोहियामा जीरो माइल के पास 'जिला प्रशासन' लिखी स्कॉर्पियो ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार मां (मंजू देवी) और बेटे (छोटू रजक) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल

Khagaria -  खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा जीरो माइल के समीप एक जिला प्रशासन के वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी दमदार थी की बाइक पर सवार मां और बेटे की मौके पड़ी मौत हो गई साथ ही सवार पिता गंभीर रूप से घायल हो गए 

दरअसल मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज  निवासी छोटू रजक पिता आनंदी रजक और और माता मंजू देवी एक ही बाइक पर सवार होकर छोटू रजक के नानी घर चोढली शादी में भाग लेने  बेलदौर जा रहे थे अचानक ही जीरो माइल के पास जिला प्रशासन लिखी हुई गाड़ी से उसके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई और मौके पर ही मां और बेटे की मौत हो गई साथ ही पिता आनंदी रजक बुरी तरह से जख्मी हो गए ।बताते चलें जिला प्रशासन की स्कॉर्पियो से बाइक की  टक्कर होने के साथ ही जब स्कॉर्पियो पर बैठे पदाधिकारी ने देखा की मां और बेटे की मौत हो गई है मौके पर से भाग निकले 

अब जीरो माइल पर रोहियामा के पास छोटू रजक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है प्रशासन सड़क जाम तुड़वाने के लगातार प्रयास में है उनके परिजनों का कहना है कि जिस प्रकार जिला प्रशासन की गाड़ी से टक्कर होने से मेरा पूरा परिवार बिखर गया है हमें मुआवजा मिलना चाहिए साथ ही जिला प्रशासन के जी पदाधिकारी ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें सजा मिलना चाहिए और पीड़ित परिवार को नौकरी मिलनी चाहिए

छोटू रजक के भाई सिंटू रजक ने बताया मां पिताजी और मेरा छोटा भाई छोटू रजक तीनों शादी समारोह में भाग लेने बेलदौर जा रहे थे और रास्ते में ही टक्कर हो गई जिससे मां और भाई की मौत हो गई है और पिताजी घायल है।

खगड़िया से अमित की रिपोर्ट