Bihar Crime: बिहार में फिर हत्या, छठी भोज में बुलाने गया युवक बना निशाना,हथियार समेत आरोपी गिरफ्तार
Bihar Crime: खगड़िया में खुशी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया जब छठी भोज में निमंत्रण देने निकले एक युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Bihar Crime: खगड़िया में खुशी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया जब छठी भोज में निमंत्रण देने निकले एक युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना शनिवार को गोगरी थाना क्षेत्र के फूदकीचक गांव में घटी, जहां 25 वर्षीय कन्हैया महतो, पिता स्व. अरुण महतो, को एक युवक ने देसी कट्टा से गोली मार दी।
मृतक कन्हैया महतो अपने घर में आयोजित छठी भोज के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देने निकले थे, लेकिन रास्ते में एक युवक से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने ताव में आकर देसी कट्टा निकाल लिया और गोली दाग दी।गोली सीधा कन्हैया के सीने में लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। लोग दौड़े, शोर मचा, और कुछ ही मिनटों में गोगरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों की मदद से आरोपी को मौके से ही दबोच लिया गया।आरोपी की पहचान जीचछू महतो के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
मृतक कन्हैया महतो अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। जिन हाथों में कन्हैया मिठाई और निमंत्रण लेकर घर-घर घूम रहे थे, वो अब शव बनकर लौटे हैं।
गोगरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे की वजह की तफ्तीश शुरू कर दी है।हालांकि शुरुआती जांच में आपसी बहस और पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट- अमित कुमार