Bihar Crime: पेड़ से बांधकर युवक की हत्या,गांव में पसरा मातम, दिल दहला देने वाली वारदात!
Bihar Crime:दिल दहला देने वाली वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है।20 वर्षीय युवक को बदमाशों ने पेड़ से बांधकर तीन गोलियां मारीं।

Bihar Crime:खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के शोभनी गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अपराधियों ने एक 20 वर्षीय युवक की पेड़ से बांधकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मृतक की पहचान शोभनी गांव के जहांगीरा पंचायत निवासी रामचरित्र शाह के 20 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई है। रामप्रवेश के पिता रामचरित्र शाह ने बताया कि बीती रात जब तेज आंधी आई और पूरे गांव की बिजली गुल हो गई थी, तब सभी लोग अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। उनका बेटा रामप्रवेश छत पर बने अपने कमरे में सोया हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता कि किस समय उनके बेटे के फोन की घंटी बजी और वह घर से बाहर निकल गया। बाद में, सुबह उन्हें गोपीटोला गाछी (बगीचे) में उसका शव मिला, जिसे गोली मारी गई थी। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और वे यह नहीं बता सकते कि उनके बेटे को किसने मारा।
मृतक के चाचा ने बताया कि रामप्रवेश ट्रैक्टर चलाता था। उनका अपना एक ट्रैक्टर है और एक ट्रैक्टर उन्होंने किराए पर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसियों को उनके परिवार की तरक्की से जलन हो रही थी, हालांकि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
अपराधियों ने 20 वर्षीय रामप्रवेश कुमार को तीन गोलियां मारी थीं। एक गोली उसकी छाती पर, दूसरी गर्दन पर और तीसरी माथे पर लगी थी। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे के दोनों हाथ गमछे से बांधकर उल्टा कर पेड़ में बांधे गए थे, और उसके बाद उसे गोली मारी गई।
गंगौर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस निर्मम हत्या ने इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है और पुलिस पर अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।
रिपोर्ट- अमित कुमार