Bihar Crime: खगड़िया में बरामदे पर सो रहे अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में खौफ का साया

Bihar Crime: अज्ञात बदमाशों ने सोते अवस्था में एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया। रात की खामोशी को चीरती गोली की आवाज के साथ ही नींद में मौत उतर आई और पूरा मोहल्ला सहम उठा

बरामदे पर सो रहे अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली- फोटो : reporter

Khagaria: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात खून और खौफ से सजी एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या–5, गांधीनगर इतमादी में अज्ञात बदमाशों ने सोते अवस्था में एक व्यक्ति को गोलियों से छलनी कर दिया। रात की खामोशी को चीरती गोली की आवाज के साथ ही नींद में मौत उतर आई और पूरा मोहल्ला सहम उठा

मृतक की पहचान शंभू शर्मा के रूप में हुई है। वारदात इतनी सटीक और बेरहम थी कि बदमाशों ने शंभू शर्मा को संभलने का मौका तक नहीं दिया। खबर लिखे जाने तक कत्ल की वजह साफ नहीं हो सकी है, लेकिन अंदाज-ए-वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

मृतक की पत्नी मिथुला देवी के मुताबिक, घटना के वक्त घर में सिर्फ पति-पत्नी ही मौजूद थे। वह घर के अंदर चादरनुमा कमरे में सो रही थीं, जबकि शंभू शर्मा बाहर बरामदे में चौकी पर गहरी नींद में थे। तभी रात के अंधेरे में दबे पांव आए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया और गोली दाग दी।

गोली लगने के बाद लहूलुहान शंभू शर्मा ने किसी तरह पत्नी को आवाज दी। शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. अभिनव विशाल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घर में कोहराम मच गया और चीख-पुकार से माहौल गूंज उठा।

शंभू शर्मा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बड़ा पुत्र कुश कुमार भागलपुर पोस्ट ऑफिस में क्लर्क है, छोटा पुत्र विकास कुमार बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है, जबकि दोनों पुत्रियां खुशबू और रेणु विवाहित हैं। एक झटके में परिवार का सहारा छिन गया।

घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके को सील कर दिया गया है और हर एंगल से तफ्तीश जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।

इस कत्ल के बाद इलाके में डर और बेचैनी का माहौल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर रात की नींद में मौत किस दुश्मनी का नतीजा थी। स्थानीय लोग अपराधियों की फौरन गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि बेलदौर में फिर से अमन और चैन लौट सके।

रिपोर्ट- अमित कुमार