Khagaria Crime: महिला फिल्मी स्टाइल में कर रही थी गांजे की तस्करी, भारी मात्रा में माल के साथ महिला गिरफ्तार

Khagaria Crime: खगड़िया जिले के कोलवारा गांव में पुलिस ने एक महिला को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

गांजा की तस्करी
गांजे की तस्करी- फोटो : Reporter

Khagaria Crime: खगड़िया जिले के कोलवारा गांव में पुलिस ने एक महिला को 25 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मड़ैया थाना क्षेत्र के कोलवारा गांव में गांजा तस्करों द्वारा एक बड़ी खेप लाई गई है, जिसे विभिन्न ठिकानों पर पहुंचाया जाएगा। सूचना मिलते ही मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने पुलिस बल के साथ कोलवारा गांव को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी के कारण महिला भाग नहीं पाई और 25 किलो गांजा के साथ पकड़ी गई।

मोहम्मद फिरदौस ने बताया कि महिला के घर के बगल में बाइक पर बोरियां रखी हुई थीं और दरवाजे पर एक बैग रखा हुआ था। शक होने पर पुलिस ने जब बोरियों और बैग की तलाशी ली, तो उसमें गांजा मिला।

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छोटी-छोटी दुकानों में गांजा बेचने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। हालांकि, गांजा की बड़ी खेप पकड़े जाने से तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है।

अमित कुमार की रिपोर्ट 





Editor's Picks