Crime In Bihar: थाने में मचा हड़कंप,हत्यारा पति पहुंचा थाना,हुजूर मुझे गिरफ्तार कर लें ,मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी..

Crime In Bihar: किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी पदमपुर पंचायत के बेंतबाड़ी वार्ड-8 में अब्दुस सकूर आलम ने अपनी पत्नी रूबी बेगम की छोटी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। ...

Kisanganj
हुजूर मुझे गिरफ्तार कर लें...- फोटो : social Media

Crime In Bihar: किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र में एक गंभीर हत्या की घटना हुई है। इस घटना में पति अब्दुल शकूर ने अपनी पत्नी रूबी बेगम की हत्या कर दी। यह घटना तब सामने आई जब मृतका के देवर ने सुबह अपने भाई के घर में कोई हलचल न देखकर आंगन में जाकर देखा कि उसकी भाभी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। इसके बाद उसने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इस बार झगड़ा सब्जी को लेकर हुआ था। पति ने रात में पत्नी से सब्जी बनाने को कहा, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। इसी बात पर गुस्से में आकर पति ने कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या करने के बाद, आरोपी पति अब्दुल शकूर खुद जिला मुख्यालय स्थित सदर थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसकी बातें सुनकर आश्चर्यचकित रह गईं।

अब्दुस सकूर ने पुलिस से कहा, "हुजूर, मुझे गिरफ्तार कर लें, मैंने अपनी पत्नी की हत्या की है।"उसने बताया कि बेंतबाड़ी गांव में विवाद के बाद उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी।गुस्से में आकर घटना को अंजाम देने के बाद, उसका जमीर उसे कचोटने लगा, जिसके कारण उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया।पुलिस ने उसके स्वीकारोक्ति बयान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार सुबह, बेंतबाड़ी के ग्रामीणों ने महिला का शव खून से लथपथ घर के आंगन में पाया।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि महिला के शरीर पर गहरे घाव थे।शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।सकूर ने बताया कि गुरुवार को झगड़ा शांत होने के बाद वह बच्चों को लेकर 2 घंटे तक बाहर घुमाने चला गया था। शाम के वक्त बच्चों को घर पर रखकर वह ई रिक्शा लेकर चौक पहुंचा। इसी दौरान पत्नी ने लगातार 15 बार फोन किया। इसके बाद वह घर आया था। हमले के बाद घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद, सकूर ने अपने कपड़े बदले और पकड़े जाने के डर से भाग गया।शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया।इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।






Editor's Picks