Bihar News:इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, दिल्ली में शादी, और बभनगामा में मौत, नवविवाहिता ने जिंदगी को कहा अलविदा
दिल्ली में प्रेम विवाह करने वाली रीना कुमारी की मौत सवालों से घिरी हुई है।...
Bihar News: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित बभनगामा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। दिल्ली में प्रेम विवाह करने वाली रीना कुमारी (पति बाबूलाल कुमार) ने रविवार की रात अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। यह घटना जितनी दर्दनाक है, उससे कहीं ज्यादा सवालों से घिरी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, रीना और बाबूलाल की मुलाकात इंस्टाग्राम पर फरवरी 2025 में हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। दोनों ने घरवालों की मर्जी के बिना दिल्ली जाकर शादी रचाई और फिर गांव लौट आए। इसके कुछ ही समय बाद बाबूलाल मजदूरी के लिए हैदराबाद चला गया। बीते पांच दिन पहले ही वह घर लौटा था।
रविवार को रीना ने तबीयत खराब होने की बात कहकर डॉक्टर से दिखाने की बात की। बाबूलाल उसे डॉक्टर के पास ले गया, लेकिन उसी दिन उसने रीना को किसी और से फोन पर बात करते देख लिया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। रात करीब 9 बजे रीना ने बाबूलाल को बाजार से चाट लाने भेजा। इसी बीच उसकी सास का फोन आया कि रीना ने कमरा बंद कर लिया है। जब बाबूलाल लौटा और झांका, तो रीना की लाश पंखे से लटकी मिली।
हालांकि, घरवालों ने दरवाजा तोड़कर उसे उतारा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सोमवार सुबह रीना के मायके वाले बभनगामा पहुंचे और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट