Bihar Crime:बिहार में फिर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत नाज़ुक

Bihar Crime: बदमाशों की गोलीबारी ने इलाके में दहशत फैला दी है, जबकि परिजन और ग्रामीण हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बदमाशों ने युवक को मारी गोली- फोटो : social Media

Bihar Crime:बिहार में अपराधियों का मनोबल टूटने का नाम नहीं ले रहा है। अब बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने 19 वर्षीय युवक सोनू कुमार, पुत्र विलास यादव, को गोली मार दी। गोली सीने के दाहिने हिस्से में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मधेपुरा ज़िले के चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया गांव में शनिवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। 

घटना शाम लगभग 4 बजे की है, जब सोनू कलासन स्थित आईटीआई कॉलेज के पीछे अपने खेत से घास लाने गया था। तभी दोपहिया पर आए बदमाशों ने नज़दीक से फायरिंग कर दी और फरार हो गए। गोली लगते ही सोनू जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।

परिजन आनन-फानन में उसे चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरा रेफर किया गया। डॉक्टरों ने नाज़ुक स्थिति के कारण उसे हायर सेंटर भेजने की सलाह दी, जिसके बाद परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

परिवार ने इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई है। सोनू के चाचा नंदकिशोर यादव ने बताया कि लगभग ढाई महीने पहले सोनू की भाभी ममता देवी ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में ममता के मायके वालों ने सोनू, उसके पिता विलास यादव और भाई सावन कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। वर्तमान में विलास और सावन जेल में बंद हैं।

नंदकिशोर यादव का दावा है कि ममता के मायके वालों ने पहले भी सोनू को जान से मारने की धमकी दी थी और इस गोलीकांड में उनका हाथ हो सकता है।

चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम को जांच में लगाया गया है। घायल युवक का इलाज जारी है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।रसलपुर धुरिया में इस गोलीबारी ने इलाके में दहशत फैला दी है, जबकि परिजन और ग्रामीण हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।