Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार ने किया बड़ा खुलासा

Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया. आफाक अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने का आरोप था.

Atiq Ahmed
माफिया अतीक अहमद - फोटो : Google

N4N डेस्क:  यूपी समेत देश के चर्चित माफिया सरगना रहे अतीक अहमद के ड्राइवर रहे छपन्न वर्षीय आफाक अहमद ने आत्महत्या कर ली है. शनिवार को प्रयागराज में आफाक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. आफाक अहमद प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव में रहते थे.बकौल रिश्तेदारों के शनिवार की सुबह मकतुल किसी काम से वह पावन गांव गए थे.वहां से दोपहर करीब दो बजे घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर कुसुवां क्रासिंग के पास मालगाड़ी के आगे कूद गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शव की पहचान होने के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ दिनो से आफाक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. पूरामुफ्ती पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा दिया और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.  


अतीक अहमद का ड्राइवर था आफाक

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि माफिया अतीक अहमद जब सांसद थे तो आफाक उनके वहान चलाता था। इसकी पुष्टि करते हुए पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह बताया की अतीक की गाड़ी पहले आफाक अहमद चलाता था। बाद में उसका बेटा अरबाज अतीक के बेटे असद की गाड़ी चलाने लगा। लेकिन राजू पाल हत्याकांड में नाम आने और फिर एनकाउंटर में बेटे अरबाज की मौत के बाद से आफाक पूरी तरह टूट गया था। पुलिस की जारी  जांच और बार-बार कोर्ट के चक्कर की लगाने की वजह से वह इन दिनों काफी परेशान था। परिवार वालों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बेटे की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चला था।


कौन था अरबाज? 

24 फरवरी को 2023 को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें आफाक अहमद का बेटा अरबाज भी दिखाई दिया था. पुलिस की जांच में पता चला था कि अरबाज हमलावरों की कार चला रहा था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ने 27 फरवरी 2023 को धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास अरबाज को घेर लिया. अरबाज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गोली थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्या के हाथ में लगी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अरबाज को ढेर कर दिया था. अरबाज के सीने और पैर में गोली लगी थी. 

Editor's Picks