Crime In Nalanda: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नालंदा,दो परिवारों के साथ खौफनाक कांड से सनसनी
नालंदा में गोलियों की तड़तड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही है. लोहगानी मोहल्ला में दो गोतिया के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई.
![Crime In Nalanda Crime In Nalanda](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025075807-0-9a76b465-0beb-4457-bfaf-9ce517dc2e06-2025075807.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नालंदा- फोटो : Reporter
Crime In Nalanda: नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का नाम विक्की कुमार है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि श्रवण यादव और पप्पू यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी हो रही है। इस घटना में एक युवक को गोली लगी है। दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।
थाना प्रभारी के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी अपने-अपने घरों से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय
Editor's Picks