Bihar Crime: 5 विदेशी नागरिक भारत में अवैध प्रवेश करते गिरफ्तार, पुलिस और एसएसबी ने धर दबोचा

Bihar Crime: मोतीहारी पुलिस और सीमाशुल्क बल (एसएसबी) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच विदेशी नागरिकों को भारत में अवैध प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया। ...

5 विदेशी नागरिक भारत में अवैध प्रवेश करते गिरफ्तार- फोटो : reporter

Bihar Crime:  मोतीहारी पुलिस और सीमाशुल्क बल (एसएसबी) ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच विदेशी नागरिकों को भारत में अवैध प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार विदेशी नागरिकों में चार सूडानी और एक बोलीविया का निवासी शामिल हैं।

पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घोड़ासहन बस स्टैंड के पास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए इन विदेशी नागरिकों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, इन लोगों ने फर्जी तरीके से भारत में प्रवेश किया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और डीएसपी समेत आईबी की टीम भी पूछताछ में शामिल हो गई।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार विदेशी नागरिकों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि ये दस्तावेज विदेशी नागरिकों के अवैध नेटवर्क और देश में उनके संभावित गतिविधियों को उजागर कर सकते हैं।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तार विदेशियों की पहचान इस प्रकार बताई:

अब्दुल फ़ितह (44 वर्ष) – सूडान

रमा सिद्दीकी (38 वर्ष) – सूडान

अली अब्दुल ग़फ़्फ़ार (27 वर्ष) – सूडान

अहमद डफआला (37 वर्ष) – सूडान

मिगुएल सोलानो चावेज (32 वर्ष) – बोलीविया

एसपी ने बताया कि पूछताछ में कई एजेंसियां जुटी हुई हैं और विदेशी नागरिकों के अवैध प्रवेश के सभी पहलुओं को उजागर करने के लिए जांच तेज़ कर दी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से मोतीहारी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा तंत्र की सतर्कता और भी बढ़ गई है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार