Motihari Child Theft: मोतिहारी में बच्चा चोर गैंग, 3 साल की बच्ची को 50 हजार में बेचा, महिला समेत 7 गिरफ्तार

Motihari Child Theft: मोतीहारी पुलिस ने एक बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तीन साल के बच्चे का अपहरण कर उसे 50 हजार रुपये में बेच दिया गया था। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए एक महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Child lifter gang
मोतिहारी में बच्चा चोर गैंग- फोटो : Reporter

Motihari Child Theft: मोतीहारी पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी किए गए बच्चे के साथ सात चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेशानुसार, पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए यह कार्रवाई की। पकड़ीदयाल से खेलते समय तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर चोरों ने उसे सीतामढ़ी के बेलसंड में 50 हजार रुपये में बेच दिया था। गिरफ्तार चोरों ने बच्चे के अपहरण की बात कबूल करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के दर्जी रोड मुहल्ले से 15 अप्रैल को 3 वर्षीय बच्चा चोरी हुआ था।

मोतीहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी दी कि 15 अप्रैल को पकड़ीदयाल के दर्जी टोला मुहल्ले से खेलते समय मो. सहिम आलम का 3 वर्षीय बच्चा अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जिस दिन बच्चा गायब हुआ, उसी दिन कुछ घुमंतू समुदाय के लोग अपनी झोपड़ियां तोड़कर वहां से चले गए थे। पुलिस ने इस गिरोह के एक सदस्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बच्चे को चोरी करके सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में 50 हजार रुपये में बेच दिया गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार चोरों ने बच्चे के अपहरण की कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

गिरफ्तार किए गए बच्चा चोरों की पहचान सीतामढ़ी जिले के सैदपुर की तिलस्करी देवी, मोहनी देवी, पकड़ीदयाल के अमृत करोड़ी देवी, लालपड़ी, प्रकाश करोड़ी, राजेश करोड़ी और लहसन करोड़ी के रूप में हुई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए बच्चा चोर गिरोह से गहन पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks