सिरफिरे आशिक ने सरेआम चाकू गोदकर युवती को उतारा मौत के घाट,दहशत में परिजन

Motihari News:बाजार से सामान खरीदकर अपने घर लौट रही युवती पर सनकी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उतारा मौत के घाट,घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है वजह

सिरफिरे आशिक ने सरेआम चाकू गोदकर युवती को उतारा मौत के घाट,दहशत में परिजन
सरेआम चाकू गोदकर युवती को उतारा मौत के घाट- फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार में मोहब्बत में खुरेजी की वारदातें लगातार सुर्खिया बटोर रही है. इसी क्रम बीती बीती शाम यानी सोमवार की देर शाम मोतिहारी में एक सरफिरे युवक ने सरेशाम एक लड़की की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गया.  खुरेजी की यह घटनाजिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की है. मिली जनकारी के अनुसार घटना के वक्त लड़की रामगढ़वा बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी.इसी दौरान मलाही टोला के पास युवक ने लड़की पर कातिलाना हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने युवक को दौड़कर कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन अधेरे का लाभ उठाकर वह फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग घायल लड़की को रामगढ़वा पीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.वारदात की सूचना मिलने के बाद रामगढ़वा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया.पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया और अग्रतर क़ानूनी प्रक्रिया में जुट गई है.


सनकी कातिल की हुई पहचान 

क़त्ल कर दी गई युवती की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नवकठवा गांव की रहने वाली अंजली के तौर पर की गई है. इस खौफनाक वारदात के पीछे पीछे प्रेम-प्रसंग की बात कही जा रही है. वही इस खुरेजी के पीछे के कारणों को लेकर चर्चाएं का बाज़ार गर्म हैं. तो वही दूसरी घटना के बाद लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वही इस पूरे मामले में रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया है कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है.घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज को खंगाला जा रहा है.युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Editor's Picks