ATTACK ON POLICE बुलंद हैं शराब माफियाओं के हौसले, पुलिस टीम पर हमला कर साथियों को छुड़ा ले गए
शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर लोग शराब तस्कर को छुड़ा ले गए। ...
![ATTACK ON POLICE IN MOTIHARI ATTACK ON POLICE IN MOTIHARI](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025113714-0-91e08fec-c6a3-4315-b97c-fa98a199f76b-2025113714.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
ATTACK ON POLICE : मोतिहारी में शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर शराब तस्कर को छुड़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं पुलिस टीम को घेर कर शराब के साथ पकड़े गए तस्कर को छुड़ाने के लिए धक्का-मुक्की करती नजर आ रही हैं। यह घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजियरवा गांव की बताई जा रही है। पुलिस अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए शराब बरामद कर लौट गई। पुलिस ने धक्का-मुक्की करने वालों और तस्कर को छुड़ाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना के दौरान महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और आरोपी संजय पासवान को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया। हालांकि, पुलिस ने धैर्य का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और मौके से 30 लीटर देसी शराब बरामद की। पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई। पुलिस के साथ धक्कामुकि कर शराब तस्कर को छुड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस से दुर्व्यवहार करने वाले और कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार