Bihar Crime:मुंगेर में ऑपरेशन क्लीन-स्वीप, अवैध दौलत पर सरकार का वार, अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने का अभियान तेज

Bihar Crime: बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सख़्त और सीधा संदेश के बाद अब मुंगेर में अपराधियों की “दहशत की बादशाहत” ढहने लगी है।

मुंगेर में ऑपरेशन क्लीन-स्वीप- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी के सख़्त और सीधा संदेश के बाद अब मुंगेर में अपराधियों की “दहशत की बादशाहत” ढहने लगी है। सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति को जमीन पर उतारते हुए मुंगेर पुलिस ने अवैध कमाई पर ऐसा शिकंजा कसा है कि माफियाओं की नींद उड़ चुकी है। जिले में पाँच बड़े अपराधियों की अवैध संपत्तियाँ ज़ब्त करने की प्रक्रिया तेजी पकड़ चुकी है, जबकि दस और अपराधी जल्द ही इसी कतार में खड़े नजर आएंगे।

गृहमंत्री सम्राट चौधरी का संदेश किसी कानूनी नोटिस से कम नहीं लगा, उन्होंने साफ कहा कि जो अपराध करेगा, उसकी अवैध संपत्ति सरकार नष्ट कर देगी… अपराध को आर्थिक रूप से जड़ से मिटाना ही सरकार का लक्ष्य है। इस सख़्त-संदेश के बाद मुंगेर पुलिस पूर्ण एक्शन मोड में आ चुकी है।BNSS की धारा 107 के तहत मुंगेर पुलिस ने पाँच कुख्यात अपराधियों की फाइलें अदालत भेज दी हैं ताकि उनकी बेनामी और गैरकानूनी संपत्तियां कानूनी तौर पर ज़ब्त की जा सकें। इस सूची में शामिल हैं-जमालपुर का कुख्यात जॉली बुड ठगी कांड का आरोपी,शराब माफिया,अवैध हथियार बनाने वाले,हथियार तस्कर,और संगठित अपराध नेटवर्क से जुड़े बदनाम चेहरे।

इसी के साथ दस और अपराधियों की संपत्तियों का ब्योरा जुटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। पुलिस का टारगेट बिल्कुल साफ है कि अवैध दौलत का नसा चढ़े बिना अपराध पनप नहीं सकता, इसलिए उसकी जड़ पर चोट अनिवार्य है।

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने भी खुलकर कहा है कि पुलिस किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं… अवैध संपत्तियों की एक-एक ईंट का हिसाब लिया जाएगा। अपराधियों की अवैध कमाई पर यह सीधा हमला सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि बिहार सरकार का माफियाओं के लिए साफ ऐलान है कि अब दौलत भी नहीं बचेगी और डर का कारोबार भी।

रिपोर्ट- इम्तियाज खान