शादी के 20 साल बाद मामी पर चढ़ा इश्क का बुखार,भांजे के साथ हो गई फरार, पढ़िए रिश्तों का काला सच
Fever of love: शादी के 20 साल बाद मामी को जैसे अचानक “इश्क़ का वायरस” चढ़ गया और ये वायरस कोई आम नहीं, बल्कि अपने से 10 साल छोटे सगे भांजे के रूप में आया।...
Fever of love: एक ऐसी दास्तान निकली है जो फिल्मी स्क्रिप्ट को भी शर्मिंदा कर दे। मुज़फ़्फ़रपुर के बोचहा थाना क्षेत्र के चौपर मदन गांव के नवल किशोर पटेल, जिन्होंने अपनी बहन की मौत के बाद 6 साल के मासूम भांजे को गोद में उठाकर घर का सहारा दिया, उसी भांजे ने अब उनके सिर पर गद्दारी का ताज रख दिया।
शादी के 20 साल बाद, नवल किशोर की पत्नी खुशबू देवी को जैसे अचानक “इश्क़ का वायरस” चढ़ गया। और ये वायरस कोई आम नहीं, बल्कि अपने से 10 साल छोटे सगे भांजे नीरज कुमार के रूप में आया। पिछले दो साल से इन दोनों के बीच अवैध संबंधों का खेल चल रहा था। पति को भनक लगी तो उन्होंने समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन मोहब्बत के नशे में चूर पत्नी ने धमकी दे डाली कि अगर किसी को बताया… तो तेरी लाश ही घर लौटेगी।
27 जुलाई का खून-सनसनी मंजर, 27 जुलाई को घर में रखे कैश, जेवर और जमीन के कागज़ात लेकर दोनों फरार होने की फिराक में थे। नवल किशोर ने रोकने की कोशिश की, लेकिन मामा के एहसान की रोटी खाने वाले भांजे और अपनी ही पत्नी ने मिलकर लोहे की रॉड और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। पैर तोड़ डाला, जान लेने की कोशिश की, मगर शोर सुनकर लोग पहुंच गए और नवल की जान बच गई।
नवल और खुशबू की शादी 2005 में हुई थी। दो बेटे हुए एक की मौत हो गई, और दूसरा 13 वर्षीय साहिल, जिसे खुशबू देवी अपने “प्रेमी-भांजे” के साथ लेकर अब गायब हो गई है।
नीरज कुमार महज़ 6 साल का था जब उसकी मां की मौत हुई। मामा नवल किशोर ने बाप बनकर, मां बनकर उसका पालन-पोषण किया। वही भांजा आज उसकी दुनिया उजाड़ कर, पत्नी और बेटे संग रफूचक्कर है।
नवल किशोर की लिखित शिकायत पर बोचहा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी जोड़ी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
मुज़फ़्फ़रपुर में ये मामला सिर्फ “क्राइम” नहीं, बल्कि “अंध-इश्क़” और “अंध-गद्दारी” का वो नमूना है जिसमें ममता, रिश्ते और भरोसा सबका कत्ल हो गया।
रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा