Bihar Crime: फिर हत्या से दहला बिहार, बहादुरपुर मठ के महंत की निर्मम हत्या, नदी किनारे मिला शव, गांव में आक्रोश
Bihar Crime: बिहार में हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। बहादुरपुर मठ के महंत की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी है...
Bihar Crime:एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुजफ्फरपुर जिले के बहादुरपुर मठ के महंत कौशल किशोर दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई, उनका शव बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पड़ा मिला। घटना के बाद इलाके में गहरा आक्रोश और मातम है।
यह घटना पानापुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की है।महंत कौशल किशोर दास शनिवार देर रात से लापता बताए जा रहे थे।रविवार सुबह उनका शव बूढ़ी गंडक नदी के किनारे संदिग्ध हालात में मिला।शव पर हमले के कई निशान थे, जिससे हत्या की आशंका को बल मिला है।
हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।ग्रामीणों ने हत्या को सुनियोजित साजिश बताया है और जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पानापुर ओपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच (मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल) भेजा गया है।एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
लोगों का कहना है कि महंत जी शांत स्वभाव के थे, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मठ की संपत्ति या आस्था से जुड़ा विवाद हो सकता है। पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए।
हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।पुलिस हत्या के पीछे के कारण, आपसी रंजिश या मठ से जुड़ी संपत्ति विवाद जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है।गांव में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि किसी प्रकार का तनाव न फैले।
महंत कौशल किशोर दास की हत्या ने सिर्फ बहादुरपुर मठ ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।अब सवाल है कि क्या आस्था के केंद्र को निशाना बनाया गया? या किसी गहरी रंजिश ने इस खून को जन्म दिया?पुलिस की जांच से बहुत कुछ साफ़ होगा, लेकिन गांव की आंखें अब सिर्फ न्याय चाहती हैं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा