Muzaffarpur Bank Robbery: मुजफ्फरपुर में टला बैंक लूट, बाइक से पहुंचे थे तीन हथियार से लैस अपराधी, पुलिस का एक्शन शुरु
Muzaffarpur Bank Robbery:मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने की नाकाम कोशिश का एक मामला सामने आया है. बैंक लूटने पहुंचे अपराधियों को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा.

मुजफ्फरपुर में टला बैंक लूट- फोटो : Reporter
Muzaffarpur Bank Robbery:मुजफ्फरपुर में एक बार फिर हथियारबंद अपराधियों ने बैंक लूटने का असफल प्रयास किया। तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और बैंक में घुस गए, लेकिन पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर वे भाग गए। यह घटना कथैया थाना क्षेत्र के जसौली चौक स्थित ग्रामीण बैंक में हुई।
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस की सतर्कता के कारण अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
बिहार में पुलिस ने एक बड़ी बैंक लूट की घटना को समय पर रोक दिया है। यह मामला मुजफ्फरपुर से संबंधित है, जहां अपराधियों ने बैंक लूटने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा
Editor's Picks