Bihar Crime: चुनाव खत्म होते हीं शराब माफिया फिर हुए सक्रिय, पानी में तैरकर पहुंची पुलिस ने फिल्मी अंदाज में उड़ाईं कई भट्टियाँ, तस्करों में हड़कंप

Bihar Crime:चुनाव बीतते ही जिस अवैध कारोबार के दोबारा सिर उठाने की आशंका थी, वह हक़ीकत बनकर सामने आ गया।

शराब माफिया फिर हुए सक्रिय- फोटो : reporter

Bihar Crime: चुनाव बीतते ही जिस अवैध कारोबार के दोबारा सिर उठाने की आशंका थी, वह हकीकत बनकर सामने आ गया। औराई थाना क्षेत्र में बागमती नदी पार स्थित सुनसान चैनपुर गाछी इलाके में शराब माफिया फिर सक्रिय हो गए थे। गुप्त सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजा सिंह ने बिना समय गंवाए एक विशेष टीम गठित की। इलाके की भौगोलिक मुश्किलें ऐसी थीं कि वहाँ तक पहुंचने के लिए पुलिस को पानी में तैरकर आगे बढ़ना पड़ा।

मौके पर पहुँची टीम ने जैसे ही ठिकाना देखा, वे भी क्षणभर के लिए दंग रह गई। नदी किनारे झाड़ियों के बीच बड़े पैमाने पर देशी शराब की भट्टियाँ धधक रही थीं। कई ड्रम, टंकी और कच्चे माल के ढेर से साफ था कि कारोबार लंबे समय से जारी था। पुलिस ने बिना देर किए कार्रवाई शुरू की और कई शराब भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 100 लीटर तैयार देशी शराब बरामद की, जबकि लगभग 3000 लीटर अर्धनिर्मित शराब को वहीं बहाकर नष्ट कर दिया। कार्रवाई इतनी अचानक और तेजी से की गई कि शराब माफिया कुछ समझ पाते उससे पहले ही पुलिस उनके सिर पर पहुँच चुकी थी। लेकिन इलाके की भौगोलिक स्थिति और पानी का फायदा उठाकर कारोबारी अंधेरे का सहारा लेते हुए फरार होने में सफल रहे।

थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह ऑपरेशन चलाया गया। चैनपुर गाछी जैसे सुनसान इलाके में नदी पार भट्ठियाँ चल रही थीं, जिन्हें फिल्मी स्टाइल ऑपरेशन में ध्वस्त किया गया है। फरार कारोबारियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, यह क्षेत्र कई बार अवैध शराब के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन जाता है, क्योंकि नदी के उस पार पहुँचना कठिन है। लेकिन इस बार पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने माफियाओं का पूरा नेटवर्क हिला दिया। इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि चुनाव बाद बढ़े इस गैरकानूनी धंधे पर दोबारा अंकुश लगाया जा सके।

रिपोर्टर- मनी भूषण शर्मा