Muzaffarpur Crime:पेट्रोल पंप पर नकाबपोश अपराधियों ने की लाखों की लूट, 7 मिनट में हथियार के बल पर कैश काउंटर से पैसे उड़ाए, इलाके में दहशत
Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आई है, जहां बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपये लूट लिए।

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित खबड़ा में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।बताया जा रहा है कि तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर शाम के समय पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हथियार के बल पर कैश काउंटर से करीब 1.5 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए।
घटना के दौरान अपराधियों ने पंपकर्मियों के साथ मारपीट भी की। लूट की जानकारी मिलते ही सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार और नगर SDPO टू विनीता सिन्हा मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस की छानबीन लगातार जारी है।
मुजफ्फरपुर में एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना सामने आई है, जहां बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के खबरा में स्थित इंडियन ऑयल के पंप पर हुई। तीनों बदमाश बाइक से आए थे, जिनमें से दो के हाथ में हथियार था। उन्होंने कैश काउंटर से पैसे लूटते समय पंपकर्मी के साथ मारपीट भी की। लूट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस और नगर SDPO मौके पर पहुंचे। CCTV फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की जा रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा