Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में सनसनीखेज खुलासा, डिजिटल सेवा केंद्र लूट के तीन खूंखार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में!
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर पुलिस ने कांटी थाना क्षेत्र में हुए डिजिटल सेवा केंद्र लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।...

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर पुलिस ने बीते दिनों कांटी थाना क्षेत्र में हुए डिजिटल सेवा केंद्र लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
बता दें कि 23 अप्रैल को कांटी थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के सामने स्थित आवासीय कॉलोनी में बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े शशिकांत डिजिटल सेवा केंद्र पर धावा बोलकर हथियार के बल पर लगभग एक लाख 57 हजार रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही कांटी थाने की पुलिस और एसडीपीओ वेस्ट सुचित्रा कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
अब इस विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए मीनापुर थाना क्षेत्र और कांटी थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विकास कुमार (मीनापुर थाना क्षेत्र), शिवम् कुमार और संजीत कुमार (दोनों कांटी थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि 23 अप्रैल को कांटी थाना क्षेत्र में डिजिटल सेवा केंद्र से हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चिन्हित किया और मीनापुर तथा कांटी थाना क्षेत्रों से तीन आरोपियों को लूट में इस्तेमाल बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा