Bihar Crime: नवादा में युवक पर जानलेवा हमला, बदमाश मोबाइल और नकदी लूटकर फरार

Bihar Crime: बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल, पैसे व अन्य सामान छीन लिए।

युवक पर जानलेवा हमला- फोटो : reporter

Bihar Crime: नवादा जिले में अबनैया पहाड़ के पास एक युवक के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और उसका मोबाइल, पैसे व अन्य सामान छीन लिए।

घटना गोविंदपुर प्रखंड के अबनैया पहाड़ के पास की है। जख्मी युवक की पहचान बकसोती गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। सूरज ने बताया कि वह अपना निर्माणाधीन मकान देखकर लौट रहा था। इसी दौरान 5-6 बदमाशों ने उसे रोक लिया।

बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट की और जब उसने विरोध किया तो चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसका मोबाइल और पैसे छीनकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने सूरज को नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने सूरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है। सूरज के शरीर पर कई जगह चाकू के निशान हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है।

पुलिस अभी तक जख्मी युवक का बयान दर्ज नहीं कर पाई है क्योंकि उसे पटना रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- अमन कुमार