NCB की बड़ी कार्रवाई: 55 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 55 लाख

Chhapra -: समाज को नशा मुक्त करने के अपने उद्देश्य के प्रति कटिबद्ध नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), पटना इकाई ने छपरा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। क्षेत्रीय निदेशक श्री अभिषेक आनंद के कुशल निर्देशन में, एनसीबी की पटना इकाई ने गुप्त सूचना पर सटीक कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध वैगन आर कार को रोका। इस कार से तीन बोरों में छुपाकर रखी गई कुल 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

एनसीबी के विशेष दल ने तत्परता दिखाते हुए, पकड़ी गई कार की निशानदेही पर तुरंत कार्रवाई की और गांजे को एस्कॉर्ट कर रहे उसके प्राप्तकर्ता को भी धर दबोचा। यह कार्रवाई बिहार में आगामी चुनावों के मद्देनजर नशा तस्करों पर एनसीबी की पैनी नज़र का परिणाम है। अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये है।

एनसीबी अपनी टीमों को किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम बनाने के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण देती रहती है। इसी कड़ी में, गत महीने राजगीर में विशेष फायरिंग अभ्यास भी करवाया गया था, जिसका लाभ इस सटीक और सफल कार्रवाई में देखने को मिला। एनसीबी पटना इकाई ने अपनी दक्षता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए इस महत्वपूर्ण धरपकड़ को अंजाम दिया है।

मामले की जांच अभी भी जारी है और एनसीबी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस गिरोह से जुड़े सभी संलिप्त तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई बिहार में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एनसीबी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

रिपोर्ट - अनिल कुमार