Patna Crime: पटना में फिर व्यवसायी पर हमला, पिस्टल के बट से सिर फोड़ा, पुलिस से भी भिड़े बदमाश, खून से लथपथ कर भागे अपराधी
Patna Crime:कार से घर लौट रहे व्यवसायी को रास्ते में रोककर लूटपाट की गई, विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर फोड़ दिया गया। यही नहीं, मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदमाश भिड़ गए।...
Patna Crime: पटना के दीघा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अपराधियों ने हैवानियत की हद पार कर दी। कार से घर लौट रहे व्यवसायी को रास्ते में रोककर लूटपाट की गई, विरोध करने पर पिस्टल के बट से सिर फोड़ दिया गया। यही नहीं, मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदमाश भिड़ गए।
पीड़ित की पहचान जय प्रकाश नगर रोड नंबर 3, राजीव नगर थाना क्षेत्र निवासी अशोक सिंह के पुत्र विशाल कुमार सिंह के रूप में हुई है। विशाल ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 8 अगस्त की रात करीब 2 बजे वे एक परिचित के साले के निधन पर गए थे और लौटते समय यादव कॉलोनी, दीघा के पास पांच अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार रोक ली।
अपराधियों ने पिस्टल तानकर उन्हें डराया और जेवर-नकदी की मांग की। विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार किया, जिससे वे लहूलुहान हो गए। बदमाश उनकी सोने की चेन और ₹5000 नकद छीनकर भागने लगे।
घायल अवस्था में विशाल ने फौरन पुलिस को सूचना दी। गश्ती दल मौके पर पहुंचा और भागते अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। हाथापाई के बीच पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि उसके बाकी चार साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी स्मैक के नशे में धुत था और वह हत्या व लूट जैसे संगीन मामलों में वांछित है। उस पर दो अलग-अलग हत्या के केस भी दर्ज हैं। पुलिस उससे सख्त पूछताछ कर रही है और उसकी निशानदेही पर फरार साथियों की तलाश में छापेमारी चल रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
यह वारदात एक बार फिर दिखाती है कि राजधानी की सड़कों पर आधी रात के बाद अपराधियों का डर बेखौफ़ घूमता है, और पुलिस के सामने अब चुनौती सिर्फ आरोपियों को पकड़ने की नहीं, बल्कि ऐसे गैंग के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने की है।