Patna Crime: बाढ़ में ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग, दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी
Patna Crime:बाढ़ थाना क्षेत्र के कजीचक मोहल्ले में अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग की।

Patna Crime: बाढ़ थाना क्षेत्र के कजीचक मोहल्ले में अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान पर फायरिंग की। दुकानदार के अनुसार, अपराधियों ने चार राउंड गोलियां चलाईं। सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली, तो उन्होंने शटर और शीशे के बॉक्स पर गोलियों के निशान देखे। दुकान के अंदर एक खोखा भी मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। दुकानदार ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, फिर भी गोलीबारी की गई। इस घटना से दुकानदार दहशत में हैं। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है।
पीड़ित संतोष कुमार ने कहा कि वह रात 8 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। आज सुबह जब वह दुकान पहुंचे, तो उन्हें गोलीबारी की सूचना मिली। दुकान के शटर पर गोलियों के निशान थे। वह पिछले 14 वर्षों से इस स्थान पर दुकान चला रहे हैं और उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। शटर पर गोलियों के लगने के कारण दुकान के अंदर रखे ज्वेलरी बॉक्स का शीशा टूट गया है।
रिपोर्ट- रविशंकर