Fraud in the name of free electricity: मुफ्त बिजली बना ठगी का नया हथियार, पटना में दो लाख की साइबर ठगी
Fraud in the name of free electricity: बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद साइबर अपराधियों ने इसे नया हथकंडा बना लिया है।
Fraud in the name of free electricity: बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद साइबर अपराधियों ने इसे नया हथकंडा बना लिया है। ठग अब मुफ्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लोगों को कॉल कर रहे हैं और उनके मोबाइल में एपीके फाइल भेजकर उसे हैक कर रहे हैं। इसके बाद पीड़ितों के बैंक खातों से लाखों रुपये उड़ा लिए जा रहे हैं।
पटना साइबर थाना में अब तक दो लोगों ने इस तरह की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है, जिनसे कुल दो लाख रुपये की ठगी हुई है। साइबर थाना प्रभारी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि ठग खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर लोगों को कॉल कर रहे हैं और मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दे रहे हैं।
ठगी की यह शैली नई नहीं है। इससे पहले भी साइबर अपराधी स्मार्ट मीटर रिचार्ज के नाम पर लोगों से ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आम नागरिकों से अपील की है कि किसी अनजान लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से ही लें।