Bihar Crime:झारखंड से लूटी पांच करोड़ की ज्वेलरी पटना में बरामद, 24 घंटे में धराया गिरोह , STF की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Bihar Crime: झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में आस्था ज्वेलर्स में हुई पांच करोड़ की सनसनीखेज लूटकांड को लेकर बिहार STF ने बड़ी कार्रवाई की है।...

झारखंड से लूटी पांच करोड़ की ज्वेलरी पटना में बरामद- फोटो : social Media

Bihar Crime: झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आस्था ज्वेलर्स में हुई पांच करोड़ की सनसनीखेज लूटकांड को लेकर बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई की है। घटना के महज 24 घंटे के अंदर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हाईप्रोफाइल लूटकांड से बोकारो से लेकर पटना और मोतिहारी तक पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा।

गिरफ्तार आरोपियों में पटना सिटी का कुख्यात राहुल पटेल उर्फ डायमंड, बेतिया का रौशन सिंह, वैशाली का नितेश तिवारी, मोतिहारी के आदित्य राज, प्रिंस कुमार सुमन और मुसाफिर हवारी शामिल हैं। चार आरोपितों को पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र से और तीन को मोतिहारी के छपवा इलाके से दबोचा गया। STF ने उनके पास से 23 सोने की अंगूठी, छह मंगलसूत्र, एक ब्रेसलेट, ₹13,820 नकद और एक कार बरामद की है।

बता दें घटना सोमवार शाम 6:15 बजे घटी, जब चार अपराधी ग्राहक बनकर चास के बाईपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में घुसे। दुकानदार जितेंद्र गुप्ता को चांदी की अंगूठी दिखाने के बहाने उलझाया गया। तभी दो और अपराधी अंदर घुसे और पिस्तौल निकालकर स्टाफ को कब्जे में ले लिया। केवल दस मिनट में बदमाशों ने लाखों के जेवर और नगद समेटे और बाइक से फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हुलिया पहचानकर अपराधियों का पीछा शुरू किया, और STF की संयुक्त कार्रवाई से पूरे गिरोह को दबोच लिया गया। फिलहाल, पुलिस पूछताछ और नेटवर्क विस्तार में जुटी है।