Patna Robbery: सरकार की नाक के नीचे पटना में सोलर ऊर्जा प्लांट में भीषण डकैती, हथियार के बल पर 30 लाख के सामान की लूट

Patna Robbery:दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़े सोलर पैनल प्लांट में गार्डों को बंधक बनाकर लगभग 30 लाख रुपये के ट्रांसफर पैनल और बैटरी जैसे कीमती सामान लूट लिए।

Patna Robbery
सरकार की नाक के नीचे डकैती- फोटो : Reporter

Patna Robbery: पटना के बिक्रम में दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने एक बड़े सोलर पैनल प्लांट में गार्डों को बंधक बनाकर लगभग 30 लाख रुपये के ट्रांसफर पैनल और बैटरी जैसे कीमती सामान लूट लिए। कंपनी के संचालकों ने बिक्रम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रम नगर पंचायत के आसपुरा गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर सोन नहर के किनारे स्थित "नौधर्म एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड" सोलर पैनल प्लांट में यह डकैती हुई। लगभग 25 अपराधियों ने प्लांट के गार्डों को बंधक बनाकर 80 सोलर पैनल, बैटरी और अन्य कीमती सामान लूट लिए और फरार हो गए।

नौधर्म एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ प्रताप ने बिक्रम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 20-25 हथियारबंद अपराधियों ने प्लांट के दोनों गार्डों को बंधक बनाकर 80 सोलर पैनल, बैटरी और अन्य कीमती सामान लूट लिए। उन्होंने पुलिस से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बिक्रम थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें लिखित शिकायत मिली है और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लूट की जांच की है। वहां से चोरी और डकैती में इस्तेमाल की गई आरी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट- अमलेश कुमार

Editor's Picks