Bihar Police: हॉफ़ मर्डर और सट्टेबाजी के आरोपी संग पार्टी करते वायरल हुआ पूरा थाना,जांच की बात कर अधिकारी ने झाड़ा पल्ला

Bihar News: अपराधियों के खिलाफ मुहीम चलने की बजाय राजधानी में पुलिस अधिकारी और सिपाही पार्टी का मजा लेते हो गए वायरल तो अधिकारीयोंयों को जाँच की बात कह पल्ला झाडा

Bihar Police: हॉफ़ मर्डर और सट्टेबाजी के आरोपी संग पार्टी करते वायरल हुआ पूरा थाना,जांच की बात कर अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
अपराधी संग पार्टी करते वायरल हुआ पूरा थाना- फोटो : Reporter

N4N डेस्क : राजधानी में बढ़ते अपराध के खिलाफ सघन अभियान चलाने का दावा करने वाली पटना पुलिस के माथे पर सिलवटें पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पटना के जक्कनपुर थाने के कई पुलिस पदाधिकारियों संग एक आपराधिक छवि और कई कांडों के आरोपी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।  वही इस वायरल तस्वीर के बाबत जब सदर एएसपी अभिनव कुमार दरयाफ्त लिया गया तो उनका कहना रहा की मामला संज्ञान में आया है, वायरल तस्वीरों की जांच कर जो भी दोषी होंगे उसके ऊपर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। 

वायरल तस्वीर का सच

भले ही इस वायरल तस्वीर को देखकर सदर एएसपी अभिनव कुमार जांच और फिर विधिसम्मत कार्रवाई की बात कह रहे हैं। लेकिन अपने मातहत पुलिस कर्मियों की वायरल तस्वीर ने उन्हें भी सकते मे डाल दिया है. वायरल तस्वीर में पुलिसकर्मी जिस शख्स के साथ पार्टी के मज़े ले रहे  है उसके बाबत जक्कनपुर के थानेदार ऋतुराज सिंह ने कहा कि डिसूजा उर्फ ऋषिकेश के नाम पर जक्कनपुर थाना में मामला दर्ज है. दरअसल जक्कनपुर थाना अंतर्गत विग्रहपुर इलाके का रहने वाला डिसूजा यादव उर्फ ऋषिकेश अपराधी सह शराब माफिया, जिसके ऊपर जक्कनपुर थाना समेत रामकृष्ण थान में भी हाफ मर्डर, ऑनलाइन सट्टेबाजी, शराब विक्रेता, बुकी आईडी समेत कई मामलों में के तहत विभिन्न धाराओं में कई ममाले दर्ज है. इसी शख्स के साथ जक्कनपुर थाना के एडिशनल थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई रंजन चौधरी, एसआई विकास कुमार समेत तीन सिपाही और  थाना का निजी चालक विक्रांत कुमार भी पार्टी में शामिल हो जमकर एन्जॉय किया. 

Editor's Picks