Bihar Crime News:गया जी को उड़ाने का नक्सलियों का मंसूबा फेल! प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी
Bihar Crime News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों द्वारा छुपाया गया करीब 10 किलो ग्राम का प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी (विस्फोटक) बरामद किया गया।
Bihar Crime News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गया जिले में नक्सलियों की साजिश पर सुरक्षा बलों ने शिकंजा कसा। लुटुआ थाना अंतर्गत असुराइन डैम के पास नक्सलियों द्वारा छुपाया गया करीब 10 किलो ग्राम का प्रेशर मेकैनिज्म आईईडी (विस्फोटक) बरामद किया गया। माओवादी विध्वंसक तत्व इसे सुरक्षा बलों या चुनाव प्रक्रिया को निशाना बनाने के लिए प्लांट कर रहे थे।
सूचना मिलते ही गया एसएसपी आनंद कुमार के निर्देशन में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के मार्गदर्शन में इमामगंज एसडीपीओ के दिशा-निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में सीआरपीएफ, एसटीएफ और लुटुआ थाने की पुलिस शामिल रही। सुरक्षा बलों की निपुणता और सतर्कता के कारण आईईडी को बरामद किया गया और मौके पर ही 215 डी बटालियन सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया।
बताया जाता है कि आईईडी के विस्फोटक की क्षमता काफी गंभीर थी। अगर सुरक्षा बल समय रहते वहां नहीं पहुँचते, तो यह इलाके में भय और तबाही फैलाने का कारण बन सकता था। नक्सली विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन अब उनका मंसूबा पानी में मिल गया।
लुटुआ थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सुरक्षा बलों की सतर्कता और संयुक्त कार्रवाई ने चुनाव से पहले जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार आईईडी छुपाने और प्रेशर मेकैनिज्म को सक्रिय करने के लिए नक्सली काफी प्रयास कर रहे थे। हालांकि, पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की त्वरित कार्रवाई ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
रिपोर्ट- मनोज कुमार