Jewelry Shop Loot in Patna : पटना में दिन दहाड़े मशहूर ज्वेलरी शॉप में लूट, शो रूम खुलते ही लाखों का जेवर लेकर फरार हुए लुटेरे

Robbery at jewelry shop Jiva in Patna- फोटो : news4nation

Jewelry Shop Loot in Patna : पटना में शुक्रवार सुबह लुटेरों ने एक बड़े ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया. सगुना मोड़ के पास स्थित प्रसिद्ध जीव ज्वेलर्स को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया. जैसे ही दुकान खुली लुटेरों ने गन पॉइंट पर करीब 40 लाख रूपये के आभूषण लूट लिए. घटना के बाद पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में जांच शुरू की है.


शुरूआती जानकारी के अनुसार जैसे ही शो रूम खुला उसके कुछ समय बाद ही अचानक से वहां लुटेरे पहुंच गया. उन्होंने ज्वेलरी शॉप को कर्मियों को डरा धमकाकर कुछ मिनटों में ही लाखों रूपये के आभूषण लूट लिए. बताया जा रहा है कि लुटे गए आभूषण के कीमत करीब 40 लाख रूपये के हैं. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से लुटेरे वहां से फरार हो गए. 


सीसीटीवी फुटेज से सुराख़

वहीं घटना को लेकर कहा जा रहा है कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस के अधिकारी भी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं ताकि लुटेरों की शिनाख्त की जा सके. घटना के बाद पुलिस की टीम ज्वेलरी शॉप में पहुंचकर छानबीन शुरू कर रही है. हालाँकि लूट की इस घटना की जानकारी आते ही आसपस के व्यापारियों में भी भय जैसा माहौल देखा गया.